आजमगढ़ : चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी हास्पिटल गेट के सामने गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। चारों युवक घायल हो गए। इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने पीजीआई पंहुच भर्ती घायलों की चिकित्सा की व्यवस्था की। वहीँ एक घायल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज से रेफर कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर धुनाई कर दी। मेडिकल कालेज में एंबुलेंस की सुविधा न मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कालेज के सामने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक चंडेश्वर-खरिहानी मार्ग ठप रहा।
जहानागंज थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासी 38 वर्षीय दिनेश पांडे पुत्र स्व. राजदेव राजकीय मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं । जबकि इसी गांव का 30 वर्षीय रामपलट पांडे उर्फ सोनू पुत्र स्व. गोरखनाथ मेडिकल कालेज में ही सफाई कर्मी है। दोनों गुरुवार की सुबह बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। कालेज के गेट के पास पहुंचते ही अनियंत्रित कार दोनों को रौदते हुए आगे निकली गई। आगे जाने पर बाइक सवार बड़ौदा बुजुर्ग गांव निवासी 18 वर्षीय नीलेश सिंह पुत्र कमलाकर सिंह, 18 वर्षीय अमन सिंह पुत्र राजेश सिंह को भी रौंद दिया। चारों घायल हो गए। ग्रामीणों ने चालक को दौड़ा कर धर दबोचा और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर बाइक सवार घायलों को राजकीय हास्पिटल में भर्ती कराया। घायल सिक्योरिटी गार्ड दिनेश पांडेय की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज से रेफर कर दिया गया। इस दौरान मेडिकल कालेज में घायलों को जिला अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा न होने और सुविधा उपलब्ध कराने में विलंब होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कालेज के गेट के सामने चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के साथ जहानागंज, मुबारकपुर तरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार चालक टिंकू पुत्र जालंधर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया और कालेज के सामने दोनों छोर पर ब्रेकर और कालेज में एंबुलेंस सुविधा की मांग करने लगे।
जहानागंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरपी शर्मा से बात-चीत कराई। प्राचार्य ने एंबुलेंस की सुविधा के लिए स्वयं को असमर्थ बताया। कहा कि शासन स्तर से राजकीय मेडिकल कालेज के लिए एंबुलेंस की सुविधा की मांग की गई है ,परंतु अभी तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई है । प्राचार्य के आश्वासन पर एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़