शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर कर पेड़ो से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मक्कू बजरिया निवासी कपिल शुक्ला (26) व अनमोल (24) आपस मे गहरे दोस्त है। शनिवार को दोनो कार से किसी काम से शाहाबाद गए थे।बीती देर रात शाहजहांपुर लौटते समय थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में हरदोई रोड पर स्थित कनेंग फार्म के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर कर पेड़ो से टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनो दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रामचन्द्र मिशन पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे दोनो शवो को निकलने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर