अनाधिकृत ऑटो किसी भी दशा में शहर में नहीं चले – कमिश्नर

*कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई आरटीए की बैठक

*पर्यावरण की दृष्टि से वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित कराने पर दिया जोर

*ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो रिक्शा का एक अलग कलर होगा

वाराणसी- कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आरटीए की बैठक मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में शहर में सुगम यातायात व्यवस्था, प्रदूषण मुक्त शहर करने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के रेगुलेट रखने, अनाधिकृत वाहनों के नहीं चलने देने, नियमानुसार वाहन परमिटो के जारी होने आदि विषयों पर निर्णय हुए। शहर में 4900 ऑटो रिक्शा परमिट है। कमिश्नर ने कड़े शब्दों में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो रिक्शा किसी दशा में शहर में नहीं चले। अभियान चलाकर चालान करें। अब तक 300 बंद है। हर दिन अभियान चलेगा। लगभग 50 से 75 वाहनों पर कार्यवाही प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। जो व्यक्ति सादा रिक्शा व तांगा को नष्ट कर ई-रिक्शा लेना चाहेगा उसे कराया जाएगा। नए ऑटो का परमिट नहीं मिलेगा। शहर के वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट कराने पर जोर रहा। अब तक 1350 ऑटो सीएनजी में कन्वर्ट हो चुके हैं। शहर में वर्तमान में 4 सीएनजी पंप संचालित है। 2 माह में 3 सीएनजी पंप और चलने लगेंगे तथा इसी वर्ष दिसंबर तक चार और बन जाएंगे। वर्तमान में चालू सीएनजी पंपो से प्रतिदिन लगभग 30000 वाहनों में गैस भरने की क्षमता है। सीएनजी गैस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
शहर के क्षेत्रों में ऑटो व ई-रिक्शा की जरूरत के अनुसार समानता व उपलब्धता को देखते हुए जोन वाइज ऑटो रिक्शा की संख्या निर्धारित कर उन्हें एलाट किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो को दूर से पहचाना जा सके, इसके लिए उनका अलग कलर होगा और उसे शहर में आने पर पकड़ा जा सकेगा। प्राइवेट बसों में प्रेशर हॉर्न प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों तथा प्रेशर हॉर्न लगाने वाली एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई होगी। स्कूल बसें सीएनजी में परिवर्तित कराने पर उन्हें इंसेंटिव दिया जाएगा। हवाई अड्डा से होटल तक पर्यटकों को लाने वाले वाहन अलग परमिट ले सकते हैं। बैठक में मृतकों के आश्रितों को वाहन परमिट ट्रांसफर करने, जुर्माना नहीं जमा करने वाले वाहनों के परमिट निरस्त करने आदि निर्णय लिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित संभागीय परिवहन विभाग, परिवहन निगम, एसपी ट्रैफिक सहित विभिन्न वाहन संगठन के यूनियनों के पदाधिकारीगण ने अपने आवेदन व सुझाव रखें। जिसे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने एक-एक कर सुना और निस्तारण की कार्यवाही की।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *