बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -राष्ट्र जागरण युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष दिव्या गुप्ता और संयोजक निकिता अग्रवाल के नेतृत्व में आर्य समाज अनाथालय में होनहार अनाथ बच्ची के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार जी को ज्ञापन दिया और अनाथ आश्रम में बच्चीयों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की कायदे से जाँच की माँग की अनिता तिवारी ने कहा हमारा संगठन चाहता है कि आप इस मामले की अपने स्तर से जाँच करें और इस बच्ची को न्याय दिलाने में सहयोग करें राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज और सौरभ शर्मा ने बालिग हो चुकी लड़कियों की शिक्षा और रोजगार के लिए संगठन द्वारा हर संभव सहयोग देने की बात कही और कहा कि जब लड़कियां आत्मनिर्भर बन जाएं तब उनकी इच्छा अनुसार शादी की जाए ताकि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी न हो जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार जी ने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा हम भी अनाथ बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं हम जिलाधिकारी महोदय को आपके विचारों से अवगत कराके हर संभव सहयोग करेंगे इस दौरान संयोजक निकिता अग्रवाल जी आरती तिवारी जी जिला अध्यक्ष दिव्या गुप्ता जिला महासचिव जाग्रति वर्मा महेश चंद्र पाठक पंकज अग्रवाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट