बरेली। आर्य समाज अनाथालय मे पली-बढ़ी अंजलि उर्फ गुड़िया का विवाह बिथरी निवासी शुभम सक्सेना के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया है। अनाथालय परिसर मे आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए समाज सेवी योग आचार्य मीना सोंधी ने अंजलि का कन्यादान किया। अंजलि जब एक साल की थी। सही से बोल नही पाती थी तभी उसे कोई आंवला स्टेशन पर छोड़ गया था। जीआरपी ने उसे आर्य समाज अनाथालय में भर्ती करा दिया। यहां उसे अपने साथ कई भाई बहन और परिवार मिल गया। मीना सोंधी जैसी मां मिल गई। आर्य समाज अनाथालय ने उसका पालन पोषण करके बड़ा किया। गुरुवार को अंजलि ने बिथरी चैनपुर के शुभम सक्सेना के साथ अग्नि फेरे लिये। उनकी विदाई में काफी लोग शामिल हुए। नम आंखों से विदा किया। आर्य समाज अनाथालय प्रबंधन की ओर से विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गई। बारात में आए सभी बारातियों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था भी की गई थी। शादी समारोह में सीता रसोई, मानव सेवा क्लब और मानव सेवा योग संस्थान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तमाम लोगों ने शादी समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि विगत 14 फरवरी को आर्य समाज अनाथालय परिवार की एक और बेटी सुष्मिता का भी विवाह शहर निवासी हिमांशु गौतम के साथ संपन्न कराया गया था।।
बरेली से कपिल यादव