सीतापुर – थाना रेउसा ग्राम करसा मुहर्रम के मद्देनजर रखते हुए विकास क्षेत्र रेउसा इलाके में मंगलवार को एसडीएम/तहसीदार के दिशा निर्देशन में रेउसा पुलिस ने महिला,पुरुष13लोगो के चालान किये गए।ज्ञात हो कि थाना रेउसा के ग्राम करसा में शत्रु सम्पति पर गांव के एक ही समुदाय के लोगो ने कब्जा कर लिया था।जंहा पर दोनो का एक दूसरे का आये दिन काफी दिनों से विबाद होता रहता था।दोनो का विबाद तहसील बिसवा में विचाराधीन भी था।जिसको आज के करीब10दिन पूर्व एसडीएम/तहसीलदार ने रेउसा,थानगांव,तंबौर,सदरपुर आदि पुलिस बल के साथ उक्त भूमि को स्थानीय दोनो के चंगुल से मुक्त कराकर दोनो पक्षो पर कार्यवाही करते हुए गत दिनों चालान हुआ था।तथा उस भूमि पर किसी का कोई कब्जा नही होने का आदेश दिया गया था।उसी भूमि पर राजनीतिक मंच बनाते हुये गांव के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान की सय पर मंगलवार की रात ताजिये रखने के निमन्त से चबूतरा बनाकर विबाद खड़ा कर दिया।जिसकी शिकायत तहसीलदार ग्रीस कुमार झा/उपजिलाधिकारी शशिभूषण रॉय को जागरूक ग्रामीणों द्वारा दी गई।एसडीएम/तहसीलदार दोनो आननफानन में सी ओ तौकीर अहमद,पुलिस थाना तंबौर,रेउसा,थानगांव,सकरन,दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बड़ी सूझ बूझ से उक्त जमीन पर बने चबूतरे को अपने सामने खुदवाकर टैक्टर से बराबर कराया गया।दोनो तरफ से नूरजन्हा पत्नी मटरू,नजीरा पत्नी इजहार,मुन्नी पत्नी रमजान,मलका पत्नी असफाक,अलीमुद्दीन पुत्र हातिम,करीब7 महिलाओं,पुरुषों सहित चालान कर कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में गुड्रुरुवा केवल पुरवा, खारौहा आदि जगहों से 7महिलाओं पुरुषों के भी चालन किये गए।उपजिलाधिकारी शशिभूषण रॉय ने बताया महिलाओं को जमानत देदी गई।पुरुषों को14दिन के लिए जेल।
-रामकिशोर अवस्थी सीतापुर से