अनदेखी : बारिश में परेशान निवासी, प्रशासन ने कहा मामला अभी आया है जानकारी में

मध्यप्रदेश/शुजालपुर – नगर मुख्यालय से महज दो किमी दूर स्थित आवास कॉलोनी शिवपुरा ग्राम भूगोर के सैकड़ों रहवासी बसावट के 45 साल बाद भी पहुंच मार्ग विहीन हैं। इस बस्ती को वर्ष 1973 में बाढ़ पीडि़तों के लिए पट्टे उपलब्ध करवा कर बसाया था तभी से यहां पर निवास कर रहे और वर्तमान में लगभग 150 परिवार के सैकड़ों सदस्य बारिश में काफी परेशानी उठाते हैं। शिवपुरा से रोज स्कूली बच्चों सहित मजदूरी के लिए ग्रामीण शुजालपुर आते हैं।
गांव से शुजालपुर तक पहुंचने के लिए कोई भी मार्ग नहीं है। यहां के रहवासी पटरी के साइड में छूटी रेलवे बाउंड्री के सहारे शुजालपुर पहुंचते हैं। गांव के यदि कोई बीमार या प्रसूता को वर्षाकाल के दौरान शुजालपुर लाना हो तो उसे काफी दूरी तक पलंग पर लाना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार वर्षाकाल में यहां के रहवासी रेलवे पटरी के सहारे रास्ता तय करते हैं।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *