अनंत चौदस: हवन-पूजन के साथ घरों में ही किया गणपति का विसर्जन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को घरों और मंदिरों में हवन हुआ। कोविड-19 के चलते सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए न ही बड़े पंडाल बने। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी दो दिन होने के कारण विसर्जन स्थल भी सूने ही नजर आए। मंदिरो और घर-घर देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…, गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ…, गणपति अपने गांव चले… जैसे मधुर गीतों की गूंज सुबह से लेकर देर रात्रि तक वातावरण में घुली रही। घरों में विराजमान श्री गणेश की पूजा विधि-विधान से की गई। शहर में श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर, खत्रीयान वासियों ने मंगलवार को अनंत चौदस के मौके पर अपने अपने घरों में विराजे गणेश जी की प्रतिमा का हवन पूजन के साथ विसर्जन किया। 22 अगस्त से अपने अपने घरों में भगवान गणेश जी की सेवा कर रहे दुर्गा धाम वासियों ने बताया कि अबकी बार कोविड-19 संक्रमण के कारण सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी दुर्गा जी धामवासी अपने-अपने घरों पर ही मूर्ति विसर्जन किया। इसके अलावा मूर्ति की मिट्टी से दुर्गा जी धाम में एक पौधा लगाया। जिससे प्रकृति हमारे साथ में रहे और हमें हमेशा ऊर्जा मिलती रहे। क्षेत्रवासी राहुल मेहरोत्रा का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरा विश्व परेशान है इसलिए गणेश महोत्सव पर सभी भक्तों ने अपने-अपने घरों पर गणेश प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की और मंगलवार को मूर्ति का विसर्जन अपने-अपने घरों में श्रद्धा और उल्लास के साथ किया। इस दौरान मनीष कुमार पांडे, मोनू कक्कड़, बिट्टू कक्कड़, सचिन, विकास मेहरोत्रा आदि सहित कई श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों पर मूर्ति विसर्जित की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *