अध्यापक प्रेरक का कार्य कर बन सकते हैं रोल मॉडल

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। मिशन प्रेरणा के तहत न्याय पंचायत चिटौली संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी में किया गया, जिसमें न्याय पंचायत स्कूल के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापक ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान अपने अनुभव और नवाचार साझा करते हुए कहा कि अध्यापक स्वयं प्रेरक का कार्य कर बच्चों के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। बैठक मे बीईओ बबिता सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा, सूची, दीक्षा एप, रीड एलोंग एप की विद्यालय वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु जोर दिया। संकुल शिक्षक रमेश चंद्र पपनै द्वारा अध्यापकों में नई ऊर्जा का संचार कर करते हुए अपने अनुभव और नवाचारों को साझा किया। शिक्षिका मिथिलेश यादव ने आधारशिला मॉड्यूल के विषय में विस्तार से बताया गया। शिक्षिका नर्मता वर्मा ने ध्यानाकर्षण मॉड्यूल की आधारभूत शिक्षक तकनीकों के विषय में विस्तार से बताया। एआरपी नरगिस ने ऑनलाइन चल रही ट्रेनिंग के विषय में विस्तार से समझाया गया। अध्यापक स्वयं में प्रेरक का कार्य कर बच्चों के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। विद्यालय के अध्यापको द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी में हस्त निर्मित शिक्षक सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षक संकुलों एवं प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों ने प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए अपने उत्कृष्ट विचार एवं कार्य योजना का आदान-प्रदान किया। बैठक मे कपिल यादव, दिव्या कुशवाहा, कमलेश कुमारी, गुलरेज हुसैन जैदी, ज्योति सिंह, यशोदा नंदन गंगवार, रचना सक्सेना, सुनीता वर्मा सहित तमाम अध्यापक गण मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *