बरेली। मतदाता नामावली पुनरीक्षण अभियान मे सहायक अध्यापकों की बीएलओ ड्यूटी काटकर शिक्षामित्र को लगाने के आरोप लग रहे है। सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक भोजीपुरा के शिक्षामित्र संजीव कुमार, लालाराम, मोहनलाल रॉक्सी कुमार, मिस्यार खान ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया है कि यहां सहायक अध्यापक की ड्यूटी काटकर शिक्षामित्र को लगाया गया है। शिक्षामित्र ने जब इसकी शिकायत तहसील मे की तो वहां शिकायत को गंभीरता से नही लिया गया। इनमें से एक शिक्षामित्र संजीव कुमार जो बहुत ही लंबी बीमारी से जूझ रहा है। इसके बावजूद बीएलओ ड्यूटी न करने पर मानदेय रोकने तक का आदेश कर दिया गया है। ऐसे में रक्षाबंधन का त्यौहार है। मानदेय न मिलने से त्यौहार कैसे मनाए। इसके साथ ही बीएलओ ने यह भी आरोप लगाया है कि ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर ड्यूटी काटी जा रही है और शिक्षामित्र की लगाई जा रही है। इसके साथ ही उन पर ड्यूटी रिसीव करने का दबाब भी बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि जब से तहसील से ड्यूटी काटने का काम बंद हुआ है तब से बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। अब बीईओ कार्यालय मे जमकर बीएलओ ड्यूटी काटने को लेकर उगाही हो रही है। बीएलओ ड्यूटी मे बदलाव का खेल जनपद के हर बीईओ कार्यालय मे चल रहा है। बीईओ कार्यालय से अब शिक्षामित्रो बीएलओ ड्यूटी के लिए बहुत अधिक प्रताड़ित व दबाव बनाया जाता है। इसके साथ ही गर्भवती महिला व छोटे बच्चे वाली महिलाओं की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। इसकी जांच हर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कराए जाने की मांग की है। पीड़ित शिक्षामित्र शनिवार को डीएम से भी मुलाकात करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव