पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी – जफराबाद रेल मार्ग पर रविवार को डेढ़ बजे एक अज्ञात अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि एक अधेड़ साईकल से खालिसपुर स्टेशन के उत्तरी छोर स्थित आउटर के समीप पहुचा और अप लाइन पर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।ट्रेन से कटने से सिर धड़ से अलग हो गया। ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। उसके बाद मौके पर पहुची अज्ञात अधेड़ के शव को कब्जे में ले लिया। वही आसपास के लोगो से जीआरपी ने शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक सफलता नही मिली।मृतक के पास ऐसा कोई कागजात नही मिला जिससे शिनाख्त हो सके।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल