आजमगढ़- आजमगढ़ के घाघरा किनारे के महराजगंज इलाके के महाजी द्वारा जदीद क्षेत्र की महिलाओं संग सैकड़ों ग्रामीणों में अधूरे पुल को पूरा करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। मछुवारा निषाद बहुल इस गाँव के लोग 10 वर्षों से पुल के अधूरे निर्माण को पूरा करने को लेकर बीएसपी, सपा व बीजेपी सरकारों के कार्यकालों में स्थानीय से लेकर जिला मुख्यालय पर डीएम व कमिश्नर को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। सुनवाई न होने पर धरना प्रदर्शन कर सीएम को डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों के अनुसार मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में 2008 में महाजी द्वारा जदीद में पुल निर्माण के लिए 64 लाख की स्वीकृति दी गई थी। आपदा राहत कोष से पुल बनवाने के उद्देश्य से स्वीकृत पैसे में से 34 लाख रुपया निकाल कर पुल का आधा अधूरा निर्माण कर रोक दिया गया। इस निर्माण में भी अगर जांच हो जाए तो निर्माण लागत निकाले गए धन से काफी मिलने की संभावना है। दस वर्ष बीत गया लेकिन किसी ने कोई सुधि नहीं ली। चुनाव के समय वाडे भी किये जाते हैं लेकिन फिर सबकुछ भूल जाते हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़