बरेली। बदायूं के एसडीओ के निलंबन के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। अधीक्षण अभियंता के विरोध में मंडल भर के जेई मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठ गए है। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में गुरुवार को बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली और पीलीभीत के जेई और प्रोन्न्त एसडीओ ने बदायूं अधीक्षण अभियंता पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय सचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जेई संगठन की लड़ाई अधीक्षण अभियंता बदायूं और मुख्य अभियंता द्वितीय के खिलाफ है। जबकि जेई संगठन के विरोध प्रदर्शन का मामला लखनऊ पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष तक पहुंच चुका है। उसके बाद भी मुख्य अभियंता संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता करके समाधान नहीं कर रहे हैं। इस मौके पर संजीव प्रभाकर, अमित कुमार सक्सेना, मनोज यादव, निखिल जयसवाल, सुनील सिंह, अमर सिंह, पंकज शर्मा, नीरज पवार, जसीम अख्तर, मिलिंद कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव