हमीरपुर- लघु डाल नहर खंड के अधिशासी अभियंता संजय त्रिवेदी के पदोन्नति के बाद कार्यशाला मंडल लखनऊ में पद स्थापना होने पर उनके विदाई सम्मान समारोह का लघु डाल नहर खंड के अवर अभियंताओं द्वारा आयोजन किया गया | इसके पश्चात उन्होंने राधा कृष्ण की प्रतिमा सप्रेम भेंट करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की | इस मौके पर शरद चौहान अधिशासी अभियंता बांदा, ई. बगिश चंद द्विवेदी सहायक अभियंता , सृष्टि चौहान सहायक अभियंता, राजेश कुमार प्रधान सहायक, अनवार अहमद वरिष्ठ सहायक, कुलदीप सिंह वरिष्ठ सहायक, नरोत्तम साहू वरिष्ठ सहायक, गुंजन खरे वरिष्ठ सहायक, अमरदीप राजपूत अवर अभियंता, कुलदीप यादव अवर अभियंता, प्रकाश चंद्र पटेल अवर अभियंता, धर्मेंद्र कुमार अवर अभियंता, संजय यादव अवर अभियंता, रामबाबू अवर अभियंता, भावेश सिंह अवर अभियंता, महेश वर्मा अवर अभियंता, धर्मेंद्र यादव कनिष्ठ सहायक, एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे |
अधिशासी अभियंता संजय त्रिवेदी के पदोन्नति पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
