*नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में चला स्वच्छ भारत अभियान का झाड़ू
*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – इल्तिफातगंज नगर पंचायत में सांसद हरिओम पांडे, अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया नगर पंचायत वासियों ने अपील की है कि स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर देश को स्वच्छ बनाया जाए।
बताते चले कि स्वच्छता अभियान अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी कटेहरी उत्तरी मंडल द्वारा नगर पंचायत इल्तिफातगंज में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया ।
इल्तिफातगंज चौराहे पर स्थित स्वर्गीय जयराम वर्मा की मूर्ति तथा अंबेडकर नगर वार्ड स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर के स्मृति की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी की अध्यक्षता में सांसद हरिओम पाण्डेय ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन वर्मा , अनंत राम , अमित पाण्डेय ,राजेन्द्र प्रसाद, लालचंद अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव ,बृजेश वर्मा , संदीप श्रीवास्तव ,मूलचंद श्रीवास्तव,कृष्ण बहादुर सिंह ,अंकित पांडे, लव कुश पाण्डेय, रामचरित्र शर्मा, चंदन मौर्य,ऋषभ त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार ,राम आशीष ,कृष्ण चन्द्र पाण्डेय ,हरिशंकर ,रामकृष्ण पाण्डेय, शशिप्रकाश ,राम जीत कशौधन आदि लोगों ने इस अभियान में अपना योगदान दिया।
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो रिपोर्ट।
अधिशासी अधिकारी संग सांसद ने लगाई नगर पंचायत में झाड़ू:दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश
