अधिवक्ता को रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या की दी धमकी

आजमगढ़-दीवानी कचहरी में अधिवक्ता बंश गोपाल सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह निवासी सठियांव को मंगलवार की सुबह जब वह कचहरी परिसर में थे तभी कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने मो नं 8418875070 से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दी है। तहरीर मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। बंश गोपाल सिंह का कहना है कि सुबह लगभग पौने दस बजे वे घर से दीवानी कचहरी परिसर पहुंचे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि तुम दो लाख रुपये की व्यवस्था कर दो नहीं तो इतनी गोली मरवाऊंगा कि छलनी हो जाओगे। इससे पहले भी दो बार अटैक करवाया था लेकिन गप्पू ने बचा लिया। अब उसका बाप भी नहीं बचा पाएगा। रुपये की व्यवस्था कर दो नहीं तो जिदा नहीं बच पाओगे। इस धमकी भरा फोन आने व दो लाख की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी जब अन्य अधिवक्ताओं को हुई तो वे आक्रोशित हो गए। साथी अधिवक्ताओं के साथ वकील बंशगोपाल सिंह ने शहर कोतवाली में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *