चन्दौली- स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व तहसीलदार पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील में आये जिलाधिकारी से मिलकर मांगपत्र सौंपी। जिसमें तहसीलदार के स्थानान्तरण व अन्य आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है। अधिवक्ताओं व लेखपालों के बीच की लड़ाई में लगभग एक माह से चल रहे आंदोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से तहसील पर आये जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मांगपत्र सौंपते हुए मांग किया कि वकीलों के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले तहसीलदार लालता प्रसाद का तत्काल स्थानान्तरण किया जाये। खतौनी में लेखपालों द्वारा जानबूझकर की जा रही त्रुटि को सर्कुलर जारी कर ठीक करायी जाये। वरासत, पैमाइश आदि की पत्रावली का समय सीमा के अन्दर निस्तारण किया जाये एवं तहसील में हो रही अवैध वसूली को बन्द किया जाये। इस दौरान देवीदयाल गुप्ता, अजीत सिंह, जयप्रकाश यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, समरनाथ सिंह यादव, ओपी बादल, भूपेंद्र सिंह, बलवंत पटेल आदि शामिल रहे।
रंधा सिंह चन्दौली