अधिक से अधिक मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए सजग रहे कार्यकर्ता- बीएल वर्मा

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी स्थित एक बरातघर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल अध्यक्ष आदि पदाधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करें और अधिक से अधिक मतदाताओं के आवेदन समय पर जमा करवाएं ताकि उनका नाम मतदाता सूची मे शामिल हो सके। जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 4 नवंबर से एसआईआर की शुरुआत की गई है। जिसके लिए बीएलओ लगाए गए है जो घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। कार्यशाला मे सभी ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत गाया। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, महाराज सिंह, पवन शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, अजय सक्सेना, अंकित शुक्ला, अभय चौहान, राहुल साहू, तेजेश्वरी सिंह, अंकित माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सत्येंद्र यादव, योगेश पटेल, चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *