वाराणसी/जंसा -काशी में हर तीसरे वर्ष लगने वाला पंचक्रोशी तीर्थ यात्रा 15 मई से शुरू हो रहा है।जिसमे देश के कोने कोने से लोग पूण्य की प्राप्ति के लिए शामिल होते हैं।तीर्थ पड़ाव स्थल रामेश्वर सहित अन्य पड़ाव स्थल पर यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है।अधिकारियो की टीम में एडीएम प्रोटोकोल अरुण कुमार,सी0ओ0 सदर अंकिता सिंह,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार,अधिशाषी अभियन्ता बिजली विभाग एल0पी0 चक्रवेदी,एसडीओ चन्द्र बिंदु प्रकाश,अवर अभियन्ता अखिलेश कुमार व अनिल कुमार,कर अधिकारी दयाशंकर राय,पंचक्रोशी जीर्णोद्धार समिति के महामन्त्री रामशरण सेठ व डॉ आरके सिंह मन्दिर पुजारी अन्नू तिवारी व् चौकी प्रभारी रामेश्वर श्याम बिहारी राम,रामप्रसाद व मन्नू लाल सहित लोगो ने रामेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन पूजन कर धर्मशालाओं,मन्दिर परिसर व पंचक्रोशी सड़क का अवलोकन किया।ग्रामीणों व श्रद्धालुओ से व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। पुजारी ने स्थायी व्यवस्था के बाबत सुझाव दिया कि स्थानीय निकाय इकाई ग्राम पंचायत व् जिला पंचायत व मन्दिर के समन्वयन से कराया जाय। विगत वर्षो की भांति पेयजल के लिए खराब हैण्ड पम्पो के रिबोर व पानी के टैंकर,प्रकाश के लिए ग्राम पंचायत स्तर से व्यवस्था,साफ सफाई के लिए जिला पंचायत व स्वास्थ्य विभाग से व्यवस्था और अस्थाई स्वास्थ्य शिविर व एम्बुलेंस की तैनाती स्वास्थ्य विभाग करेगी,सुरक्षा के लिए जंसा व रामेश्वर चौकी के प्रभारी द्वारा होगी।सस्ते दर पर खाद्यान्न व मिटटी के तेल की व्यवस्था सप्लाई विभाग स्थानीय दुकान से कराएंगे। मेले के दौरान होने वाली विशेष गन्दगी की साफ सफाई व चुना ब्लीचिंग का छिड़काव जिला पंचायत की ओर से की जायेगी।स्थानीय स्वैच्छिक संगठनो का सहयोग भी मेले में लिया जायेगा। वरुणा नदी में 21 अप्रैल के बाद पानी भरवाने का कार्य होगा।पानी की नियमित उपलब्धता को देखते हुए रामेश्वर श्मशान घाट के समीप अस्थाई बंधा ग्राम पंचायत बनाएगी जिससे पानी रुका रहे।मेले के पूर्व जिला पंचायत हर धर्मशालाओं की सफाई कराकर ब्लीचिंग व चुने का छिड़काव का कार्य पूरा करेगी।एडीएम प्रोटोकोल अरुण कुमार ने रामेश्वर घाट व मन्दिर परिसर में छाया के मुकम्मल व्यवस्था का भी निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिया।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास