बरेली। गुरुवार को नए साल के अवसर पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने अधिकारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही बुके देकर नव वर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही शिक्षामित्र से संबंधित समस्याएं भी बताई। जिसके निराकरण के लिए अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार, जॉइंट डायरेक्टर राकेश कुमार, सहायक शिक्षा निदेशक विनय कुमार व बीएसए का चार्ज संभाल रहे बीईओ भानुशंकर गंगवार, डीएसओ नीरज सिंह से मुलाकात कर बुके देकर नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही शिक्षामित्र से संबंधित कुछ समस्याएं भी अधिकारियों को बताई। जिस पर अधिकारियों ने निराकरण के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिथरी सर्वेश पटेल, आलमपुर जाफराबाद भगवान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव