अधिकारियों ने लिया भोलापुर मेले की तैयारियों का जायजा

बरेली। कार्तिक मेला स्नान को लेकर ग्राम भोलापुर शंखापुर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर बाद को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई श्रद्धालु गहरे में पहुंचकर स्नान न करने पाएं इसके लिए घाट पर नहाने की व्यवस्था के लिए बल्ली लगवाई गई है। बल्ली के आगे जाकर नहाना प्रतिबंधित है। क्षेत्राधिकारी हाईवे शिवम आशुतोष सिंह ने पुलिस बल को सतर्क रहने और मेले के दौरान गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाएगा निरीक्षण के दौरान एडीओ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल भी मौजूद रहे। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे तीन स्थानों पर मेलों का आयोजन किया जाएगा। थाना प्रभारी ने घाटों का निरीक्षण किया। शेरगढ़ में सीओ बहेड़ी डॉ अरूण कुमार सिंह ने क्षेत्र के पनवड़िया गांव स्थित श्री राम मेड़ा मेला स्थल का दौराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गंगवार समेत मेला प्रबंधन के लोगों से बात की। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को गंगा स्नान की मुख्य परवी है इसको लेकर मेला क्षेत्र में सुरक्ष व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बुधवार को भीड़ के मुद्देनजर मेले में भारी पुलिस बल के साथ सीसीटीवी भी लगाए गए है। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गंगवार ने बताया कि मेला के मुद्देनजर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर उप निरीक्षक संजय सिंह आदि समेत स्थानीय लोग तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *