फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे डीजल का पैसा मांगने पर कर्मचारी के साथ मोबाइल टावर कंपनी के अधिकारी ने गाली गलौज किया। परिवार के सामने अपमानित होने पर नाराज कर्मचारी मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की धमकी दी। इस पर गांव मे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टॉवर से नीचे उतारा। इस दौरान करीब पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव अहिरोली मे रहने वाले राम खिलाड़ी फरीदपुर क्षेत्र के बहेरा गांव मे मोबाइल टावर पर कर्मचारी है। वह टावर के कक्ष मे परिवार के साथ रहते है। रामखिलाड़ी के मुताबिक टावर के जनरेटर मे उन्होंने हजारों रुपये का डीजल अपने पास से डलवाया। कई महीनों से वह अधिकारियों से डीजल के रुपये मांग रहे थे लेकिन अधिकारी उन्हें फटकार कर चुप कराने की कोशिश कर रहे थे। बताते है कि रविवार को जनरेटर मे डीजल नही था। राम खिलाड़ी ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसने राम खिलाड़ी के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। परिवार के सामने अपमानित महसूस करते हुए राम खिलाड़ी टावर पर चढ़ गए। उन्होंने टावर से कूदकर जान देने की धमकी दी। राम खिलाड़ी को टावर पर चढ़ा देख सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राम खिलाड़ी को टावर से उतारने की कोशिश की लेकिन वह नही माना। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल टावर के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया तो वह नीचे उतरा। करीब पांच घंटे तक चले ड्रामे के दौरान गांव वाले राम खिलाड़ी को समझाते रहे जबकि परिजन टावर के नीचे बैठकर बिलखते रहे। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मोबाइल टावर के अधिकारियों को तलब किया गया है। मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
