बरेली। एडीएम कंपाउंड मे कई अधिकारियों के सरकारी आवासों की छतें बारिश में खूब टपकी। मरम्मत के नाम पर छतों पर हुई खानापूर्ति की वजह से अधिकारियों और उनके परिजनों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बेडरूम में पानी टपकने पर किसी अधिकारी ने बाल्टी और टब रखे तो किसी ने मच्छरदानी लगाकर उसे चादर से ढक दिया ताकि पानी की बूंदें सीधे बिस्तर पर न गिर सकें। रविवार की देर रात से सोमवार सुबह तक आवासों की दीवारों में भीषण सीलिंग आ गई। छूने पर ऐसा लग रहा कि दीवारें पानी से भिगो दी है। एडीएम कंपाउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, कोषागार, पीडब्ल्यूडी, वित्त विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। इसमें कई पीसीएस अधिकारी भी परिवार के साथ रहते हैं। कोषागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के आवास की छत खूब टपकी। वित्त विभाग के एक मंडलीय अधिकारी के आवास की छत इतनी टपकी कि बाल्टी रखकर बेडरूम के कीमती सामान को बचाया। पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के आवास की छत टपकी कि बूंदों से बचने के लिए उन्होंने मच्छरदानी लगाई। कई अन्य अफसरों के आवासों की भी यही स्थिति रही। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक ही ठेकेदार को हर साल मरम्मत का ठेका दिया जा रहा है, इस वजह से वह ठीक से काम नहीं करा रहा, इसलिए बारिश में छत से पानी टपक रहा है।।
बरेली से कपिल यादव