बरेली। आजमनगर कबूतर चौक के सामने सीवर लाइन निर्माण के लिए कई दिन पहले सड़क की खुदाई की गई थी। मगर अभी तक अधूरे काम को पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से आजमनगर वासियों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी खोदे गए गड्ढे में भर गया है। जिसमें लोग गिरकर उसमे चोटिल हो रहे हैं। आजमनगर आने और जाने का यह मुख्य रास्ता है। पानी भरे रहने से लोग बदबू वाले सराय कूड़ाघर की तरफ से निकल रहे हैं। वहां आवारा कुत्तों के काटने का भी भय बना रहता है। विशेष तौर से महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। यहां के रहने वाले बिलाल कुरैशी और इरफान ने बताया कि दो सप्ताह से यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि आजम नगर इलाके में सीवर लाइन का कार्य नगर निगम को जल्द से जल्द मुकम्मल कर आना चाहिए और कुमार टॉकीज से लेकर सरायखाम गेट, कबूतर चौक के सामने जहां लाइन डालने का काम अधूरा है। उसको पूरा करके सड़क निर्माण कराया जाए ताकि बारिश के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।।
बरेली से कपिल यादव