अदनान मियां की मिसाली पहल पर 11 जोड़ों का कराया निकाह

बरेली। मंगलवार को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी और आरएसी ट्रस्ट की ओर से 11 जोड़ों का इज्तिमाई निकाह कराया गया। शरीयत की पाबंदी के साथ सजाई गई इस महफिल में दूल्हों और दुल्हनों के घरानों से आए मेहमान भी शरीक हुए। महफिल की सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हजरत अफरोज रजा कादरी साहब ने की। नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने सभी जोड़ों का निकाह पढ़ाया। मीडिया प्रभारी हनीफ अजहरी ने बताया कि पीलीभीत बाइपास स्थित एक मैरिज लॉन में दूल्हों के लिए बड़ा मंच सजाया गया था। वही दुल्हनों के बैठने का इंतजाम हॉल मे किया गया। सेहरा और सेहरियां बंधे दूल्हा दुल्हन आकर्षण का केंद्र रहे। दोपहर तक मेहमानों की आमद का सिलसिला चलता रहा। कार्यक्रम में शहर की जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। अदनान मियां ने सभी जोड़ों का निकाह पढ़ाकर उनको मुबारकबाद पेश करने के साथ अपनी तकरीर में दूल्हों और दुल्हनों को शरीयत की पाबंदी के साथ रहने की ताकीद की। उन्होंने महफिल में शरीक मेहमानों को खिताब करते हुए निकाह को आसान बनाने पर जोर दिया। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम भी नए जोड़ों को मुबारकबाद और दुआएं देने पहुंचे। निकाह के बाद खाना शुरू हुआ। शरीयत की पाबंदी करते हुए सभी ने बैठकर खाना खाया। मर्दों और औरतों के खाने का इंतजाम अलग-अलग किया गया। आखिर में सभी जोड़ों को तोहफों के साथ रुखसत किया गया। इस खूबसूरत महफिल में बड़ी तादाद में आरएसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेजबान की हैसियत से जुटे रहे। इस मौके पर ख़ानवादा-ए-रजविया से हजरत सिराज रजा खां, खान नईम अहमद, कारी तस्लीम रजा खां, मौलाना हम्माद रजा कादरी, मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी, नजीब रजा खां, हन्नान उद्दीन रजा, मुकर्रम रजा खां, फैज रजा खां, ईकान रजा खां, मोहसिन हसन खां के साथ डॉ. अनीस बेग, सरफराज वली खां, अंजुम अली बरकाती एडवोकेट, चौधरी असलम मियां, इंजीनियर अनीस अहमद, डॉ. सैयद महफूज अली सहित आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *