अतिपिछड़ा विकास संघ कार्यालय का हुआ शुभारंभ

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत हासिलपुर पंचायत के लहलादचक गांव में राष्ट्रीय अतिपिछड़ा विकास संघ सोनपुर,सारण (बिहार) के कार्यालय का उद्घाटन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नेता पुर्व विधान पार्षद चन्देशवर प्रसाद चन्द्रवंशी( जदयु) ने फीता काटकर विधिवत उद्दघाटन किया ।उद्दघाटन के मौके पर लहलादचक नयाटोला में जागरूकता सम्मेलन भी हुआ। जिसमें छपरा से लेकर सोनपुर तक कोने-कोने से हजारो की संख्या में लोग भाग लिए ।सम्मेलन में शामिल होने वाले दुर-दुर से लोगो ने अपना-अपना विचार दिया।अतिपिछड़ो का विकास कैसे हो इसी विषय पर दिन भर सभी नेता संघ के पदाधिकारी अपना अपना वकतव्य को रखा ।इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा0 चंदनलाल मेहता ने सभी पिछड़ो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढकर मन लगाकर पढाई करने का सुझाव दिया ।उन्होंने आये हुए सभी लोगो को स्वच्छ रहने का मुलमंत्र दिया और एक एक हैन्डवास वितरण किया ।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से खरिका पंचायत के पूर्व मुखिया बृजकिशोर चंद्रवन्शी, संघ के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव आर एन मालाकार, कोषाध्यक्ष सोहनलाल चन्द्रवंशी, उप कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, कार्यालय सचिव रविकुमार चन्द्रवंशी, सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद चन्द्रवंशी, शशि कुमार, संतोष कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *