अतिक्रमण हटाने पर नगर निगम की टीम पर भीड़ ने किया हंगामा, आई हाथापाई की नौवत

बरेली। शहर के बिहारीपुर मे सरकारी शौचालय पर कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आई। इससे मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद टीम शौचालय को मुक्त करा सकी। हंगामे के बीच पार्षद और उसके बेटे पर भी रिश्वत का आरोप लगा है। शहर के वार्ड एक बिहारीपुर की पार्षद संतोष कश्यप ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र मे बने सरकारी शौचालय पर मुन्ना कबाड़ी ने कब्जा कर रखा है। शिकायत पर शुक्रवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के आदेश पर अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। टीम को देखते ही भीड़ उग्र हो गई और हंगामा खड़ा हो गया। हाथापाई की नौबत आ गई। इसी दौरान कब्जा करने वाले शहर के मशहूर मुन्ना कबाड़ी ने पार्षद के बेटे ऋषभ पर आरोप लगा दिया कि वह दो दिन पूर्व ही दो हजार रुपये लेकर गया है। इसके बाद भी शिकायत कर दी। इतना सुनते ही ऋषभ शौचालय मे जाकर छुप गया। वही टीम ने जैसे-तैसे शौचालय मे रखे सामान को हटाया और ताला डाल दिया। इस मामले में पार्षद संतोष ने नगर आयुक्त को भी प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें बताया है कि नगर निगम की संपत्ति पर मुन्ना ने कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण हटने के बाद भी बार-बार सरकारी शौचालय पर कब्जा करता रहता है। इसमें वह चोरी का माल रखता है। पार्षद संतोष के बेटे ऋषभ ने कहा कि आरोप निराधार है। मेरे पास साक्ष्य मौजूद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *