बरेली। शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को नगर निगम की टीम ने सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा समेत अन्य चौराहों पर अभियान चलाया। इस दौरान टीम और अतिक्रमण कारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। टीम ने अतिक्रमण करने वालों पर 32 हजार का जुर्माना भी लगाया। सबसे पहले टीम डीएम आवास के पास पहुंची। यहां सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया। इस रोड से कमिश्नर आवास तक सड़क किनारे लगे ठेले, फड़ वालों को खदेड़ दिया गया। वहीं पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर ने ध्वस्त किया। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम चौपुला चौराहे पहुंची। यहां इस्लामिया बाजार तक टीम ने अतिक्रमण को हटाया। सड़क पर लगे जूस के ठेलों को जब्त करने के दौरान दुकानदारों से तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन टीम ने ठेलों को जब्त कर लिया। वहीं, संचालकों को कार्रवाई की चेतावनी दी।।
बरेली से कपिल यादव