बरेली। नगर निगम की टीम पर अतिक्रमण हटाओ अभियान मे भेदभाव और अवैध वसूली का आरोप लगा है। मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे नगर निगम कार्यालय में रामपुर गार्डन के कार बाजार से कई दुकानदार पहुंचे। कर निर्धारण अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह का घेराव कर आरोप लगाए। पार्षद राजेश अग्रवाल के साथ दुकानदारों ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से मुलाकात की। उन्हें बताया कि बटलर प्लाजा के सामने अतिक्रमण करने वालों से अवैध वसूली होती है। वहां कोई कार्रवाई नही हो रही। इसके विपरीत छोटे-छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई का विरोध या अपना पक्ष रखने के लिए अगर कोई आता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह का नाम लेकर आरोप लगाए। अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह ने आरोपी को गलत ठहराया। नगर आयुक्त ने जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त से मिलने के बाद पार्षद राजेश अग्रवाल और दुकानदार कुशराज सिंह ने कहा कि अभद्रता करने पर राजवीर सिंह और सच्चिदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर देने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव
