•नामजद लोगों के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र
बरुआसागर(झांसी)- बरुआसागर नगर में विगत दिवस थाने में एक पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जिसके फलस्वरूप आज कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित नगर के भाजपा नेता की अगुवाई में बरुआसागर थाने का घेराव कर नामजद तहरीर देते हुये पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार नगर के कंपनीबाग में दो पक्षों में उपजे विवाद में गुरुवार को उस समय नया मोड़ आता दिखाई दिया जब दूसरे पक्ष कुशवाहा समाज के सैकड़ो लोगों ,महिलाओं द्वारा भी सामने वाले प्रथम पक्ष (यादव समाज) पर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में अपनी ओर से भी एक शिकायती तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है।कुशवाहा समाज के लोगों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते दिन एक पार्टी विशेष से ताल्लूक रखने वाले दर्जनों लोगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए हमारी सब्जी की डलिया फेंकते हुए हम सभी को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी।जिससे हम सभी समाज के लोगों में खासा रोष व्याप्त है।मांग की है कि हम सभी उक्त आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते है।विदित हो की मंगलवार की शाम कंपनीबाग पर कोचिंग पड़ कर घर जा रहे यादव जाति के एक छात्र एवं उसके साथियो की एक (ठेला) चाट विक्रेता द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसकी शिकायत घर जाकर उसने अपने परिजनों की जिसके फलस्वरूप बुधवार को तेन्दोल, तिलैथा, के सेकड़ो लोगो द्वारा मारपीट करने वाले युवको को घेरने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के चलते एक बड़ा संघर्ष होते टल गया था तथा ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और पालिका प्रशासन द्वारा कंपनीबाग पर मुख्य मार्ग एवं तेन्दोल तिलैथा जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर दुकाने सजाऐ लोगो को हटा दिया था लेकिन गुरूवार को कुशवाहा समाज के सेकड़ो लोगो ने थाने का घेराव करते हुये दबंगों द्वारा सब्जी विक्रेताओं की डलिया फेकने एवं कुशवाहा समाज को सामूहिक रूप से जातिसूचक गालियां देते हुये दबंगई करने का आरोप लगाया है पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा एवं भाजपा नेता अमरसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के सेकड़ो लोगो ने थाने का घेराव करते हुये आधा दर्जन नामजद लोगो के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की है। बरुआसागर स्थित कंपनी बाग क्षेत्र में कोई विवाद की स्थिति उतपन्न न हो इसके मद्देनजर बरुआसागर थानाध्यक्ष ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है क्योंकि अब मामला दो जाति में फस गया है और दोनों ही पक्ष की आवादी बरुआसागर में भारी संख्या में है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षो के लोगो द्वारा तहरीर ली गई है जांच उपरान्त दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बहरहाल बुधवार को पुलिस जंहा इस मामले को अतिक्रमण की शिकायत का मामला बताकर लीपापोती में लगी रही जबकि यह मामला दोनों पक्षो में जाति विशेष का रूप देकर सुलगता दिखाई दे रहा है
– झाँसी से अमित जैन