बरेली। नगर निगम का शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। निगम के प्रवर्तन दल ने दिन में अति व्यस्त कुतुबखाना, कोतवाली और पुराने रोडवेज के पास स्थायी और अस्थायी कब्जों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क किनारे फैलाए गए सामान, देले और फड़ वालों को खदेड़ा। टीम ने छह स्थायी और 10 से अधिक अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर 20 हजार का जुर्माना भी वसूला। दोपहर करीब 1 बजे अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह प्रवर्तन दल के साथ कुतुबखाना पहुंचे। घंटाघर, जिला अस्पताल और कोतवाली के पास दुकानदार अपना सामान समेटकर अंदर रखने लगे, जबकि वहीं ठेले वाले जगह खाली करने की कोशिश करते दिखे। टीम ने सड़क पर फैले दुकानों और फड़ों को हटवाया। इसके बाद नावल्टी चौराहा से पुराने रोडवेज होते हुए बरेली कॉलेज तक अभियान चलाया। रास्ते में जहां भी स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण मिला। उसे मौके पर ही हटवा दिया गया। कई जगह दुकानदारों ने सड़क का बड़ा हिस्सा घेरकर सामान फैला रखा था। निगम टीम ने सभी को हटाने के आदेश दिए। इसी दौरान दर्जनों ठेले, टेबल और दुकान के बाहर रखे हुए सामान को जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग सड़क पर कब्जा कर रहे हैं। इन पर सख्ती करने और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर निगम का अभियान खत्म होने के बाद शाम करीब 4 बजे पुलिस ने बरेली कॉलेज से लेकर नॉवल्टी चौराहे तक जाम की वजह बन रोड पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने दुकानों के बाहर खड़े वाहन स्वामियों को जहां चेतावनी देकर छोड़ दिया, वहीं व्यापारियों को चेतावनी दी कि दुकान के सामने रोड पर वाहन किसी भी कीमत पर खड़ा न करने दें, वरना वाहन स्वामी के साथ-साथ उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
