बरेली। नगर निगम ने शहर मे अतिक्रमण के खिलाफ बुलेट की रफ्तार से कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को सिविल लाइंस मे अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई से दुकानदारों मे अफरा तफरी का माहौल हो गया। दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए। कार्रवाई के दौरान छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इस बीच एक दुकानदार से टीम की नोकझोंक भी हुई। दुकानदार ने टीम पर मारपीट का आरोप भी लगाया। नगर निगम की टीम बुधवार को बटलर प्लाजा, जवाहर कार मार्केट, आंचल कॉलोनी और प्रसाद टॉकीज के पास अतिक्रमण अभियान चलाने पहुंची। कर निरीक्षक सच्चिदानंद की मौजूदगी मे अभियान शुरू किया गया। देखते ही देखते दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। रेहड़ी और ठेले वालों ने भी अपना सामान समेट लिया। जो नही समेट पाए उनके ठेले और सामान को ट्रॉली पर लाद लिया। नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे से अतिक्रमण किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार बाजार मे कार्यवाही के दौरान टीम की एक दुकानदार से नोकझोंक हो गई। दुकानदार आतिकाय सिंह और राज सिंह ने आरोप लगाया कि दुकान मे रखा सामान भी टीम उठाने लगी। जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया। जिससे अतिक्रमण करने वाली टीम हमलावर हो गई। इतना ही नही आंख पर थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद कई सपा नेता मौके पर पहुंच गए। कर निरीक्षक पर आरोप लगाया कि वह अक्सर कार्रवाई के नाम पर मारपीट करते है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिन्हें एक बार हटाया गया अगर वे दोबारा फुटपाथ या सड़क पर कब्जा करते पकड़े गए तो सिर्फ दुकान नही हटेगी बल्कि उनका ट्रेड लाइसेंस रद्द कर स्थायी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। निगम ने ऐसे व्यापारियों की सूची बनानी शुरू कर दी है जिन्हें ‘पुनरावृत्ति अतिक्रमणकारी’ वर्ग मे डाला जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
