बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को नगर निगम ने सख्त तेवर दिखाते हुए अभियान चलाया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेटेलाइट बस स्टैंड से शुरू हुआ अभियान पासपोर्ट आफिस तक तक चला। जैसे ही अतिक्रमण दस्ता पहुंचा, सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों और फड़ वालों में अफरा-तफरा मच गई। कोई ठेला घसीटता दिखा तो कोई अपना सामान उठाकर गलियों में भागता नजर आया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में शटर गिरा दिए, जबकि कई लोग टीम को देखकर ही मौके से रफूचक्कर हो गए। इस दौरान टीम ने अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 53 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।अभियान के दौरान सैटेलाइट से तिरंगा होटल मोड़ तक टीम को दुकानों के आगे, नालियों के ऊपर और फुटपाथ पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मिला। नियमों को ताक पर रखकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क तक फैला रखी थीं। आखिरकार अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने बहस और विरोध करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने बिना दबाव में आए एक-एक कर सभी अवैध कब्जे हटाए। वहीं, सतीपुर मोड़ के आसपास भी टीम ने सड़क किनारे रखे अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला। नगर आयुक्त ने साफ चेतावनी दी कि सड़क और फुटपाथ सार्वजनिक हैं, उन पर कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी अतिक्रमण करने वालों पर और सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम की इस सख्ती से जहां अतिक्रमणकारियों में खौफ दिखा। वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली।।
बरेली से कपिल यादव
