नागल/सहारनपुर- न्यायालय के आदेश पर नागल बाजार मे रास्ते की जमीन पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों, एवं अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर राजस्व विभाग ,लोक निर्माण विभाग ,एवं जिला पंचायत सहारनपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ, शिव चौक से लेकर बस स्टैंड तक मुख्य बाजार में अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाते हुए निशानदेही कर आगामी 9 दिसंबर तक अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी । यदि निर्धारित तिथि के बाद अतिक्रमण नहीं हटा तो, बलपूर्वक हटाकर जुर्माना वसूल किया जाएगा । गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग , जिला पंचायत, राजस्व विभाग, एवं भारी पुलिस बल को साथ लेकर मुख्य बाजार में अतिक्रमण को चिन्हित करना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया । बाजार में बिना अनुमति के जिन दुकानदारों ने छतो के ऊपर निर्माण किया हुआ, अथवा अनुमति से ज्यादा निर्माण करने वाले दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया । बाजार में छतबंदी के नाम पर कुछ दुकानों की तो जिला पंचायत से शर्तों के साथ अनुमति है, जबकि कुछ दुकानदारों ने जिला पंचायत के इकरारनामा को ताक पर रखकर मनमर्जी निर्माण किया हुआ है । वहीं व्यापारियों ने जिला पंचायत कर्मचारियों पर मिलीभगत कर ,अवैध धन वसूल कर निर्माण कराए जाने की बात भी कही । जिसे लेकर व्यापारियों एवं जिला पंचायत अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आपसी सहमति के बाद निशानदेही कर ही टीम का निशान लगाने पर सहमति बनी । और अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगाया गया । जिससे पूर्व में ग्राहकों के लिए बनाए गए गलियारे में 8 फुट पर निशान लगाकर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया । बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने जिला प्रशासन, जिला पंचायत एवं उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग करते हुए ,मांग पत्र दिया था। तथा नही हटाए जाने की स्थिति में ,आगामी 10 दिसंबर को बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी । जिससे हरकत में आए प्रशासन ने आनन-फानन में टीमें गठित कर अतिक्रमण को चिन्हित कराया । टीम में नायब तहसीलदार देवबंद राकेश शर्मा ,क्षेत्रीय कानूनगो रिजवान अहमद, हल्का लेखपाल सुल्तान सिंह ,जिला पंचायत अभियंता ईलमचन्द,अवर अभियंता मुकेश कुमार,अवर अभियंता करतार सिंह, जिला पंचायत लिपिक नीटू सिंह, सँग्रह अमीन राजेंद्र थपलियाल ,लोक निर्माण विभाग एवं भारी पुलिस बल की टीम शामिल रही।
– सुनील चौधरी सहारनपुर