अतिक्रमण का शिकार हुई युवती: घटनास्थल पर हुई मौत

बरुआसागर(झांसी)-अतिक्रमण के चलते बरुआसागर के कंपनी बाग क्षेत्र में आज एक युवती को अपने प्राण से हाथ धोना पड़ा। विवरण के मुताबिक झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर कंपनीबाग के पास गैस सिलेंडर से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती गम्भीर रुप से घायल बताई जा रही है। घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दूसरी महिला की हेलमेट पहने होने के कारण युवती के प्राण बच सके।विवरण के मुताबिक एक्सीटेंट का कारण सड़क किनारे अतिक्रमण का होना बताया जा रहा है।झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में बी.के. नीतू पुत्री श्यामलाल रायकवार निवासी इंदीवर नगर बरूआसागर और दीक्षा पटेल नाम नाम की महिलायें काम करतीं हैं। आज वह अपनी स्कूटी लेकर बरुआसागर से मऊरानीपुर की ओर जा रहीं थीं। अभी दोनों कम्पनी बाग ही पहुंची थीं कि तभी वहां से गुजर रहे गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक ने स्कूटी सवार दोनों को रौंद दिया। जिसमें एक महिला बी के नीतू की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला गम्भीर रुप से घायल बताई गई।गम्भीर रूप से घायल युवती हेलमेट पहने हुए थी,जिससे वह काल के समय से बचती नजर आयी।यह देख इसकी सूचना पीआरवी 0383 सहित स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती की उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हादसे का कारण कम्पनी बाग में लगने वाला अतिक्रमण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कम्पनी बाग में अतिक्रमण के कारण पहले भी हादसे हो चुके है। जिसे देखते हुए कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी थी। इस अतिक्रमण को नगर पालिका और पुलिस ने मिलकर कुछ दिन पहले हटा दिया था। लेकिन वह पुनः शुरु हो गया है और एक बार फिर यहां सड़क हादसों का सिलसिला शुरु होने लगा। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है ।
रिपोर्ट – अमित जैन बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *