Breaking News

अटल जी की आत्मा भी हो गयी होगी दुखी:कर क्या रहें है भाजपाई मान या अपमान

हरदोई- अटल जी को श्रद्धांजलि देने के नाम पर भाजपाइयों ने ऐसा कृत्य किया जिससे अटल जी की आत्मा भी शर्मसार हो जाएगी।
दरअसल हरदोई में भाजपा द्वारा आयोजित अटल जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अटल जी की तस्वीर को रसखान प्रेक्षागृह के गेट के पास जमीन पर डाल दिया गया। कार्यक्रम के बाद उनकी तस्वीर को पूछने वाला कोई नही, सभी चले गए। इससे साफ है कि भाजपा नेता अटल जी की तस्वीर केवल झूठी पब्लिसिटी पाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं, जबकि आत्मीयता से अटल जी के प्रति ये कितने जिम्मेदार हैं, इसे समझने के लिए ये उदाहरण काफी है।
विदित हो कि प्रेक्षागृह में चल रहे उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी और जिले के दिग्गज भाजपाई मौजूद थे। जहां कार्यक्रम के दौरान अटल जी मूर्ति शान थी।,, वही इस घटना के बाद पूरे जिले मे सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की निंदा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *