अटल की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनी:तहसील व ब्लॉक से लगायत गांवो में हुए कार्यक्रम

वाराणसी/पिंडरा- पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वी जयंती पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम हुए। तहसील से लगायत स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया।
पिंडरा ब्लॉक के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाने और सभी के घरों तक विकास की किरण पहुचाने का आह्वान किया। विधायक ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए।इस दौरान बीडीओ आशाराम वर्मा, एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्रा, आशिष सिंह, सूबेदार चौबे समेत अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
तहसील पिंडरा के सभागार में हुए जयंती समारोह में एसडीएम डॉ एन एन यादव, तहसीलदार शशिकांतमणि, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, भाजपा नेता पवन सिंह, मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह, अतुल रावत समेत अनेक राजस्वकर्मी रहे।
वही प्राचीन संस्कृति सेवा संस्थान व नर सेवा नारायण सेवा के तत्वाधान में मंगारी में 500 कंबल वितरित किये। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सौरभ सिंह , दिलीप उर्फ पप्पू मिश्र , अभिषेक राजपूत, हौसला मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।
जयंती अवसर पर रमाकांत दुबे मेमोरियल सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क जांच व दवा वितरण अनमोल पाली क्लिनिक फूलपुर के परिसर में किया गया।
इसके अलावा नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर, श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा भारत रत्न व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *