अटल आवासीय विद्यालय के लिए जल्द खरीदा जाए फर्नीचर- डीएम

नवाबगंज, बरेली। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना में बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय का डीएम रविन्द्र कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय में फर्नीचर ना देखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द फर्नीचर की खरीद की जाए। डीएम रविन्द्र कुमार ने अटल आवासीय विद्यालय में अध्यापक व स्टाफ के चयन होने के बारे में पूछा तो बताया गया कि अध्यापक और स्टाफ का चयन हो गया है और बच्चों का विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा भी हो चुकी है। विद्यालय में स्थित खेल के मैदान को भी देखा और निर्देश दिए कि सुरक्षा के ²ष्टिगत एक हेलीपैड भी बनाया जाए और विद्यालय तक आने-जाने वाली सडक़ खराब देखकर मरम्मत कराये जाने के भी निर्देश दिए। फर्नीचर ना होने पर जब डीएम ने पूछा तो बताया गया कि अभी तक फर्नीचर नहीं क्रय किया गया है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन को पत्राचार कर अतिशीघ्र फर्नीचर क्रय किया जाए। शैक्षिक सत्र आरंभ करने पूर्व व्यवस्थाएं भी पूर्ण की जाएं। इस दौरान एसडीएम नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय, उप श्रमायुक्त दिव्य प्रताप, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *