अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, युवक की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी गेट से 100 मीटर आगे अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक फतेहगंज पश्चिमी से अपने घर से सीबीगंज जा रहा था। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव एना निवासी हरेंद्र (35) पुत्र सोमपाल फतेहगंज पश्चिमी किसी काम से आए थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे अपने घर सीबीगंज बाइक से वापस जा रहे थे तभी थाने गेट से करीब 100 मीटर आगे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सहित रोड पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। मृतक की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हरेंद्र पुत्र सोमपाल निवासी एना सीबीगंज के रूप मे हुई। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर लिखे फोन नंबर से परिजनों को सूचना कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *