मीरजापुर -मामला मड़िहान थाना के राजगढ़ चौकी अंतर्गत धनसीरियां गांव के सामने मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक उष्मान 30 बनकी और सोनू पुत्र कल्लू 25 राजपुर मड़िहान के बताये जा रहे हैं । बताया जाता है कि आधार कार्ड बनवाने हेतु दोनों एक ही बाइक से आये थे वापस घर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई ।मौके पर पहुची पुलिस द्वारा उस वाहन का पता लगाया जा रहा है और शव को कब्जे में ले लिया गया है।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर