मीरगंज, बरेली। नेशनल हाईवे पर मिलक मीरगंज के बीच अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे मे ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर मिलक मीरगंज के बीच शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने मीरगंज की ओर जा रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे मे ई-रिक्शा चालक सत्यदेव (36) निवासी गांव चुरई दलपतपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल हो गए। पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे ई-रिक्शा चालकों ने मृतक की शिनाख्त की। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। ई-रिक्शा चालक मीरगंज से सवारी लेकर मिलक गया था। वह मिलक से सवारी लेकर मीरगंज लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही घायल उपचार कराकर अपने घर रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव