बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अगरास रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के अनुसार मनोहर सिंह पुत्र रामपाल उम्र 45 वर्ष निवासी गांव औरंगाबाद थाना शाही बैल कोल्हू फैक्ट्री में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार की सुबह वह छह बजे अपनी बाइक से बैल कोल्हू फैक्ट्री ड्यूटी जा रहे थे। अगरास एएनए कॉलेज के आगे पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन चालक उनकी बाइक मे टक्कर मारकर भाग गया। मनोहर सिंह रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। अधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे कम्पनी मे पेंटर का काम कर व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया और उन्होंने फोन कर घर और पुलिस को घटना की सूचना दी। मनोहर सिंह की मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मौके पर परिजन और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाइक कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ी कर ली। मृतक की पत्नी दो बेटों और दो बेटियों का रोरोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव