*घटना एन एच 727 बी लालसरैया के समीप का
मझौलिया/बिहार-बीती रात्रि मझौलिया चीनी में गन्ना गिराकर वापस घर लौट रहे चालक की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से एन एच 727 बी बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग स्थित लालसरैया व थ्रेसरी के बीच के बीच हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना अंतर्गत दक्षिणी सुगाव पंचायत के सुगाव डीह निवासी दिनेश साह के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह के रूप में हुई है । सूचना पाकर थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार एवं अनुसंधान प्रभारी उदय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना लाया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए एम जे के हॉस्पिटल बेतिया भेज दिया । मृतक को तीन पुत्रियां है तथा मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र बताया जाता है । अपने पुत्र के शव को देखकर पिता दिनेश साह छाती पिट पिट कर रोने लगा । तथा कहने लगा कि अब हमनी के देख भाल के करी हो भगवान ।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम सा मच गया है तथा पत्नी की स्तिथि दयनीय बताई जाती है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
– मझौलिया पश्चिम चंपारण से राजू शर्मा की रिपोर्ट
