सीतापुर – सीतापुर ज़िले के रेउसा थाना के ग्राम भरथा निवासी करुणा निधान मौर्या जो कि एक एल आई सी बीमा एजेंट थे जिनका थाना थानगांव क्षेत्र मारूबेहड़ के निकट अपरोज पुल पर किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।100गाड़ी1815के आरक्षी दीवान अम्बरीष अगनोहोत्री,का0सतीश कुमार,चालक रवि प्रकाश मिश्र आदि घटना स्थल मौके पर पहुंच कल कार्यवाही शुरू कर दी है ।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।आज फिर एक बार एक इंसान किसी अनियंत्रित अज्ञात वाहन का शिकार हुआ।ये कब तक होता रहेगा।प्रशासन को चाहिए कि लगातार तेज रफ्तार से चलने वाले अनाधिकृत वाहनों की जांच करे, और उन पर कड़ी कार्यवाही करें, यही तक कि बिना लाइसेंस,बिना रेजिस्ट्रेशन, हेलमेट, और बीमा के बिना गाड़ी चलाने वालों पर भी ध्यान दे।आज कल नाबालिक बच्चे स्कूटी और बड़ी बड़ी बाइक चलाते नजर आते है,जिससे दुर्घटनाओ में बढ़ोत्तरी हो रही है।पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजिमी है।
-सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट