शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी है। मृतक पर अलग-अलग थानों में मादक तस्करी के कई मुकदमे दर्ज थे। हत्या क्यों और किसने की है इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीमें हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा श्मशान घाट के पास की है। जहां देर रात लगभग 11:00 बजे अखिलेश गुप्ता श्मशान घाट पर बनी लकड़ी की ठेके पर बैठा हुआ था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने अखिलेश पर ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी। एक गोली अखिलेश गुप्ता के सिर में लगी और दूसरी गोली उसके सीने पर लगी है। गोलियां लगने से अखिलेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अखिलेश गुप्ता चौक कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर था जिस पर मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री के कई मुकदमे दर्ज थे। वर्तमान में वह श्मशान घाट की लकड़ी की ठेकी पर लकड़ी बेचने का काम कर रहा था। परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है। ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अखिलेश गुप्ता की हत्या क्यों और किन लोगों ने की है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उनके कई टीमें हत्या का खुलासा पता करने में जुट गई है।
अंकित शर्मा,शाहजहांपुर