बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर थाना क्षेत्र के शंखा मोड़ पर अनियंत्रित अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। राहगीरो ने उसे निजी एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकरी के मुताबिक मंगलवार को रामपुर के कस्बा और कोतवाली मिलक निवासी बलजीत बाइक से बरेली किसी काम से जा रहे थे। हाइवे के शंखा मोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक रोड पर गिरने से बाइक सवार युवक के सिर मे गहरी चोट लगने व खून वहने से गंभीर घायल हो गए। राहगीरो ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर मारकर कार फरार हो गयी।।
बरेली से कपिल यादव
