ग़ाज़ीपुर जमानिया-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में कि अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में बोई गई गेहूं की खड़ी फसल मैं अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक राजेंद्र बिंद का 3 बिस्सा खड़ी फसल तथा रामधनी बिन्द का 5 बिस्सा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट सौंपी।
-प्रदीप दुबे