फुरसतगंज- अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे बक्का मजरे खालिसपुर गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते ही चार घर जल कर राख़ हो गए। शिव नरायन, रमेश,सोनू पुत्रगण प्रेम व सूरज कुमार पुत्र रामनाथ के घर जलकर राख़। दहलीज मे सो रही शिवनरायण की पत्नी को किसी ने तब ध्यान दिया जब वही खड़ा बड़ा बेटा चिल्ला रहा था की मम्मी अंदर सो रही है बाहर आग ने बिशाल रूप धारण कर रक्खा था तब लोगो ने पीछे की दीवाल काट कर जब तक उसे बाहर निकालते उसकी हालत नाजुक थी आनन फानन मे उसे फुरसतगंज सीएससी ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे म्रत घोसित कर दिया म्रतका शिव देवी (35) अपने पीछे पति शिवनरायन पुत्र ललित 8,रवि 6, विशाल 3 को छोड़ गई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुँचे एसडीएम तिलोई गिरजेश चौधरी व क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ बीनू सिंह व राजस्व निरीक्षक उमेश दीक्षित लेखपाल जितेंद्र यादव शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है पोस्ट माडम को भेज दिया
पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवना शुक्ला ने परिवार को 5100 सौ रुपया बर्तन, राशन, दिया साथ ही हरीश मिश्रा अध्यक्ष साघन सहकारी समित फुरसतगंज व राजू गुर्जर समाजसेवी ने दो दो हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिये ।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट
