कंदवा चंदौली।विकास खंड बरहनी केे भरहुलियां गांव के सीवान में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।हालांकि समय रहते ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा और भी किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो सकती थी।सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
चिल्हारी भरहुलियां मार्ग के दक्षिण तरफ गुरुवार को दिन के लगभग 12:15 बजे गेहूं के खेतों में आग जलती हुई दिखाई दी ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े देखा की खेतो मे खड़ी गेहूं की फसल धू-धू कर जल रही है।फिर क्या मौके पर मौजूद समाजसेवी दीपू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण पास में मौजूद नहर से पानी लेकर आग बुझाने लगे।घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग बुझाया जाता तब तक लक्ष्मण उपाध्याय, शिवमूरत उपाध्याय ,लालजी खरवार,अंजलि पाल की करीब 5 एकड़ गेहूं की फसल पूर्णतया जल चुकी थी।अंजलि पाल का तो रो रो कर बुरा हाल था।लोगों का कहना था कि अंजलि पाल द्वारा पैसे पर दूसरे का खेत लेकर खेती किया गया था ।अंजलि का तो मानो कमर ही टूट गया ।अन्य किसानों का भी हाल बुरा था। यह तो गनीमत था कि उस समय हवा का वेग कुछ कम हो गया था अन्यथा आसपास मौजूद अन्य किसानों की भी फसलें आगलगी की भेंट चढ़ जाती।तब तक किसी ने अग्निशमन दल को भी सूचना दे दिया था लेकिन जब तक अग्निशमन दल पहुंचता उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। छन्नू सिंह, अजय सिंह, चिंटू,विमलेश उपाध्याय, ओंकार खरवार, पिंटू ,सहित तमाम ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित किसानों को अहेतुक सहायता राशि दिए जाने की मांग की गई है।
-सुनील विश्राम,चंदौली