अजीत ने 132 और आकांक्षा ने 126 अंक प्राप्त कर डायट हाजीपुर का नाम किया रौशन

वैशाली/बिहार- जिला का प्रसिद्ध प्रशिक्षण शिक्षण केंद्र दिग्घी हाजीपुर वैशाली के प्रशिक्षु ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटेट परीक्षा गत वर्ष हुआ था जिसमें 150 प्रश्न पुछे गए थे इस परिक्षा में जहां पूरे भारत में परीक्षार्थी ने कामयाबी हासिल की वहीं जिला वैशाली की शिक्षक शिक्षण केंद्र हाजीपुर डायट के परीक्षार्थी अजीत कुमार ने 132 एवं आकांक्षा कुमारी पिता रमेश चंद्रा सिंह 126 अंक एवं सुमन सौरभ 116 अंक लाए इस कामयाबी पर परिवार के साथ दिग्गी डायट के प्रधानाचार्य राम विनय कुमार समेत तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने शिष्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य में इससे अच्छा करने की नेक दुआएं दी ज्ञात हो कि उपर्युक्त प्रशिक्षु के अलावा डायट के सुधीर कुमार पेपर 1 में 108 पेपर 2 में 101 , सत्य प्रकाश पेपर 1 में 107 पेपर 2 में 105 , संदीप कुमार पंडित पेपर 1 में 105 पेपर 2 में 106 , रागिनी सिंह 101 , अनुराधा कुमारी 100 , संजय कुमार 95 , कुमारी सोनिया राज 93 , सुमन कुमारी 92 , रौशन कुमार 89 , मीसा राज कंकर बाग़ पटना 86 , आयूष रंजन , विक्की कुमार , विराज कैशव , स्वाती राजपूत , अंकित कुमार सिन्हा , सुषमा कुमारी समेत डायट सैकड़ों परिक्षार्थी कामयाब हुए इस मौके पर सम्पर्क कर सुत्रों से सामूहिक रूप से परिक्षार्थी ने कहा कि हर परीक्षा कठिन होता है लेकिन उस परीक्षा को आसान बनाने के लिए परीक्षार्थी की कठिन मेहनत अनिवार्य है और यही मेहनत कामयाबी की तरफ़ ले जाती है और यूं समझिए कि कठिन मेहनत ही सफलता की कुंजी है ।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *